
कोरोना काल में Immunity Booster है कटहल, इस तरह सेवन करने पर मिलेंगे 5 गजब के फायदे, जानें
Zee News
पके हुए कटहल में पाया जाने वाला पोटैशियम हार्ट से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मददगार होता है और साथ ही यह लीवर को भी दुरुस्त रखता है.
नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कटहल के फायदे. कोरोना काल में संक्रमण से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में कटहल आपके लिए कमाल कर सकता है, क्योंकि इसका सेवन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है. इसके अलावा कटहल में विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो एक स्वस्थ्य शरीर के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं. पके हुए कटहल में प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसके अलावा इसमें विटामिन ए, सी, थाइमिन, पोटैशियम, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इतना ही नहीं पके हुए कटहल में फाइबर के गुण भी पाए जाते हैं जो पाचन को बेहतर करने में मदद करते हैं.More Related News