
कोरोना काल में स्कूलों में बच्चे कितने सेफ? एम्स निदेशक ने दिए इन सवालों के जवाब
Zee News
कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं, ऐसे में कई राज्य स्कूलों को खोल रहे हैं, जिससे पेरेंट्स के मन में बच्चों की सेहत को लेकर कुछ शंकाएं हैं. पेरेंट्स की शंकाओं और सवालों का जवाब दिया है एम्स निदेशक डॉ गुलेरिया ने-
नई दिल्ली: देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ाना शुरू हो गए हैं. ऐसे में कई राज्यों ने स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. स्कूल खोलने के फैसले के बाद पेरेंट्स के मन में कई तरह की शंकाएं हैं. कई पेरेंट्स स्कूल खोलने के पक्ष में हैं, तो वहीं कुछ इस फैसले के खिलाफ हैं. इस संबंध में देश दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने लोगों की चिंताओं को समाप्त करने की कोशिश की और उनके मन में चल रहे सवालों के जबाव दिये- जवाब : मेरा मानना है कि जिन जिलों में कोरोना के कम केस हैं और जहां संक्रमण दर भी कम है, वहां कोविड प्रोटोकॉल के साथ स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए. स्कूलों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ या अलग-अलग शिफ्ट में शुरू किया जा सकता है. स्कूल सेनेटाइजेशन का इंतेजाम करके सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ बच्चों को बुला सकते हैं. स्कूलों में बच्चों की निगरानी करनी पड़ेगी.More Related News