
कोरोना काल में अंडे खाना हुआ महंगा, चिकन और मटन पर भी महंगाई की मार
Zee News
अंडे की एक ट्रे की कीमत 180 से 200 रुपये तक पहुंच गई है जबकि लॉकडाउन से पहले दिल्ली में 30 अंडे की ट्रे 130 रुपये में आती थी. लॉकडाउन से पहले चिकन का रेट 160 रुपये प्रति किलो था, जो अब 200 से 220 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली: कोरोना के दौर में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. डॉक्टर भी कोरोना से रिकवरी के लिए हाई प्रोटीन डाइट की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग कई तरह की चीजों का सेवन कर रहे हैं. विशेषज्ञ डाइट में प्रोटीन शामिल करने के लिए कह रहे हैं. ऐसे में लोग खूब अंडे, चिकन और मटन खा रहे हैं. यही वजह है कि बाजार में अंडे, चिकन और मटन की डिमांड बढ़ गई है. अंडे में विटामिन-डी विटामिन-ए, विटामिन बी-12 और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व होते हैं. इसके अलावा अंडा प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स है. रोज 1-2 अंडे खाने से आपकी इम्यूनिटी बेहतर होती है.More Related News