
कोरोना और ब्लैक फंगस के बीच नई आफत, दिल्ली में बढ़ा डेंगू-चिकनगुनिया का प्रकोप
Zee News
Dengue Chikungunya outbreak in Delhi: दिल्ली के सभी एमसीडी से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 1 हफ्ते में डेंगू के 4 मामले सामने आए हैं वहीं चिकनगुनिया का 1 मामला सामने आया है. इसके साथ ही मलेरिया के 8 केस भी मिले हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के बीच अब डेंगू-चिकनगुनिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में डेंगू और चिकनगुनिया के काफी मामले सामने आए हैं. यहां तक कि दिल्ली में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बीते 8 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली के सभी एमसीडी से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 1 हफ्ते में डेंगू के 4 मामले सामने आए हैं वहीं चिकनगुनिया का 1 मामला सामने आया है. इसके साथ ही मलेरिया के 8 केस भी मिले हैं. जिससे पिछले 5 महीनों में डेंगू के केसों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. बता दें कि साल 2013 के बाद यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है.More Related News