
कोयले से नहीं इस खास चीज से बिजली बनाएंगे CM शिवराज, फायदे भी गिनाए
Zee News
मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट में उपचुनाव होना है. सीएम शिवराज सिंह यहां चुनावी सभा की. जिसमें उन्होंने कहा कि कहा कि एक दिन ऐसा लाऊंगा कि कोयले पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. साथ सीएम ने यह बताया कि पानी से कैसे बिजली उत्पन्न होगी और कोयले की निर्भरता खत्म होगी. इससे दो फायदे होंगे बिजली उत्पादन के साथ पानी के भाप बनकर कम होने का खतरा नहीं रहेगा.
More Related News