
कोयले का संकट झेल रहे 116 पॉवर प्लांट, आंकड़े दे रहे गवाही
Zee News
CEA द्वारा जारी की गई ताजा कोयला रिपोर्ट के मुताबिक देश के 116 पॉवर प्लांट कोयले की कमी झेल रहे हैं जबकि 18 खाली हो चुके हैं.
नई दिल्ली: सेंट्र्ल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) ने भारत में कोयले से बिजली बनाने वाले पॉवर प्लांट्स की ताजा स्थिति जारी की है. CEA की कोल रिपोर्ट के मुताबिक देश के 116 पॉवर प्लांट्स कोयले की कमी से जूझ रहे हैं. 18 पॉवर प्लांट्स में एक भी दिन का कोयले का स्टॉक नहीं बचा है जबकि 26 पॉवर प्लांट्स में सिर्फ 1 दिन का ही कोयले का स्टॉक बचा हुआ है.
सेंट्र्ल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी (CEA) की रिपोर्ट के मुताबिक 17 पॉवर प्लांट्स में सिर्फ 2 दिन का कोयला ही शेष बचा है. 18 पॉवर प्लांट्स में 3 दिन और 19 में 4 दिन का कोयले का स्टॉक बचा हुआ है. इसी तरह देश के 10 पॉवर प्लांट्स में 5 दिन का कोयले का स्टॉक बचा हुआ है और 7 पॉवर प्लांट्स में 6 दिन का कोयला बचा हुआ है जबकि 1 में सिर्फ 7 दिन का कोयला बचा हुआ है. कुल मिलाकर भारत के कोयले से बिजली बनाने वाले प्लांट्स में औसतन 4 दिन का ही कोयला शेष बचा है.