
‘कोटा फैक्टरी’ का दूसरा सीजन इस तारीख को होगा Netflix पर रिलीज; देखें, छात्रों का संघर्ष
Zee News
नेटफ्लिक्स की निदेशक (इंटरननेशल ऑरिजनल्स) तान्या बामी ने कहा कि पहले सीजन को दर्शकों से काफी सराहना मिली थी और इसी से उत्साहित होकर इसका दूसरा सीजन बनाया गया है.
मुंबईः नेटफ्लिक्स ने सोमवार को ऐलान किया है कि लोकप्रिय शो ‘कोटा फैक्टरी’ के दूसरे सीजन का 24 सितंबर को उसके मंच पर प्रीमियर होगा. आगामी सीजन नवयुवक वैभव की कोटा के जाने माने प्रशिक्षण संस्थान माहेश्वरी पहुंचने की कहानी है, और उसमें यह भी दिखाया जाएगा कि वह गुरू के साथ दोस्ती और रिश्ते के बीच संतुलन कायम करने और आईआईटी में दाखिला पाने के दबाव से कैसे निपटने की कोशिश करता है. इस शो में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लै और उर्वी सिंह नजर आएंगे.More Related News