
कोई सोया था, कोई कर रहा था उठने की तैयारी तभी भरभरा कर गिरी छत, Video होश उड़ा देगा
Zee News
भिंड में अलसुबह बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी जेल बिल्डिंग भरभरा कर गिरी गयी थी. बैरक 4, 5, 6, 7 में रखे गए 21 क़ैदी गम्भीर घायल हो गए थे. इस हादसे के बाद जेल में बचे हुए 234 क़ैदियों को ग्वालियर की सेंट्रल जेल में शिफ़्ट किया गया है. इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है.
प्रदीप शर्मा/भिंड: भिंड जिला जेल के बैरक नंबर 7 की छत गिरने से 21 कैदी घायल हो गए. इस हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. वहीं कैदियों ने भी इस हादसे की पूरी कहानी बताई है. बता दें कि आज सुबह बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी जेल बिल्डिंग भरभरा कर गिरी गयी थी. इसमें बैरक 4, 5, 6, 7 में रखे गए 21 क़ैदी गम्भीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद जेल में बचे हुए 234 क़ैदियों को ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ़्ट किया गया है. दरअसल, भिंड ज़िले में जारी बारिश का क़हर आख़िर जेल हादसे के रूप में सामने आया. बारिश की शुरुआत होते ही भिंड ज़िला जेल की छत टपकना शुरू हो गयी थी. जर्जर हो चुकी जेल की दो बैरक और बरांडा शनिवार सुबह भरभरा कर गिर गए. हादसे में बैरक नम्बर 7 में मौजूद 66 में से 21 क़ैदी गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत ज़िला अस्पताल भेजा गया. जहां एक क़ैदी की हालत नाज़ुक होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया गया.More Related News