
कोई भी नंबर डायल कर देता, पुरुषों की आवाज सुन मौन हो जाता, महिलाओं से करने लगता अश्लील बातें
Zee News
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऐसे ही कोई भी नंबर को डायल कर देता था. पुरुषों के फोन उठाने पर उनसे बात नहीं करता था, लेकिन कोई महिला फोन उठाती थी तो उसने गंदी-गंदी बातें कर अश्लीलता शुरू कर देता था.
लखनऊ: यूपी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं से अश्लील बातें करते था. आरोपी राजेश कुमार को विमन पावर लाइन की टीम ने औरैया से गिरफ्तार किया है. वह अपने मोबाइल से कोई नंबर डायल कर देता था, अगर पुरुष की आवाज सामने से आती है तो वह कॉल कट कर देता, लेकिन जैसे ही किसी महिला की आवाज आती आरोपी उसने गंदी-गंदी बातें कर अश्लीलता शुरू कर देता था. आरोपी के खिलाफ 60 महिलाओं ने 1090 में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे धर-दबोचा.More Related News