
कॉकरोच के डर के कारण 36 महीने में बदले 18 घर, पत्नी से आजिज आकर पति ने मांगा तलाक
Zee News
पति-पत्नी के बीच कॉकरोच ने रार करा दी. नौबत तलाक तक पहुंच गई है. पति ने परेशान होकर तलाक की अर्जी दाखिल की है तो पत्नी पति पर अलग ही आरोप लगा रही है. मामला हैरान करने वाला है.
भोपाल: कॉकरोच का डर शादी टूटने का कारण हो सकता है? सुनने में ये भले ही अजीब लग रहा हो लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक ऐसी ही अनोखा मामला सामने आया है. कॉकरोच के डर के चलते पत्नी ने पति से तलाक मांगा है. जबकि पति इस डर का कारण मानसिक परेशानी बता रहा है. पति ने पत्नी का कई डॉक्टरों से इलाज भी कराया लेकिन पत्नी का कॉकरोच से डर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और बात तलाक तक पहुंच चुकी है. दंपति की शादी 2017 में हुई थी. एक साल तक तो सबकुछ ठीकठाक चला. पति के मुताबिक साल 2018 में उसे पत्नी के इस डर के बारे में पता चला. साल 2018 में किचन में काम कर रही पत्नी अचानक चीखती हुई बाहर निकली. वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी कि किचन में कॉकरोच हैं. कॉकरोच वहां से बाहर निकाल दिया गया फिर भी पत्नी का डर नहीं गया. परिवार के अन्य सदस्यों ने लाख समझाया लेकिन फिर भी पत्नी दोबारा किचन में जाने को तैयार नहीं हुई.More Related News