कैसे मनाएं ईद उल फित्र, स्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवाइज़री, जानिए अहम बातें
Zee News
EID Al Fitr During Coronavirus: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कोरोना के सबब ईद का त्यौहार मनाने के हवासे से एडवाइजरी की है.
लखनऊ: ईद उल फित्र मुसलमानों के लिए सबसे ज्यादा खुशी का दिन होता है. रमज़ान के रोज़े पूरा केरने बाद मुसलमान इल दिन को अल्लाह की तरफ से एक इनाम के तौर पर मनाने है. पने रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों और वतन के दूसरे भाइयों से मिलते हैं, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के सबब ये तेहवार फीकी होती नज़र आ रही है. पूरे मुल्क में फैले कोरोना हुकूमत की तरफ से कई रियासतों में लॉकडाउन लगाए गए हैं और वहीं सोशल डिस्टेंसिंग पर बार बार अमल करने की तलकीन की जा रही है, इसके मद्देनज़र इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने कोरोना के सबब ईद का त्यौहार मनाने के हवासे से एडवाइजरी की है.More Related News