
कैसे इतना गैर जिम्मेदार हो गया विपक्ष? संसद में तोड़ी सारी मर्यादा
Zee News
आखिरकार ऐसा क्यों हो रहा है कि जिस कांग्रेस पार्टी ने आजादी के बाद से सात दशक तक संसदीय लोकतंत्र के जरिये सत्ता का सुख भोगा, वो कुर्सी से उतरते ही इतने गैर जिम्मेदार कैसे हो गई.
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. लोकसभा में सिर्फ 21 घंटे 14 मिनट काम हुआ, तो राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने खूब हंगामा किया. जिसके चलते दोनों सदन अनिश्चिताल के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष की करतूतों के चलते घटना पर सभापति वेंकैया नायडू भावुक हो गए. वहीं ओम बिरला ने ZEE मीडिया से कहा कि संसद में नारेबाजी अमर्यादित आचरण है. अब सवाल उठता है कि कांग्रेस पार्टी इतनी गैर-जिम्मेदार कैसे हो गई? क्या ये नेतृत्व की गैर जिम्मेदाराना हरकत का असर है कि संसद के अंदर कांग्रेस के सांसद बेकाबू हो रहे हैं, क्योंकि जब राहुल गांधी जैसा नेतृत्व रेप पीड़ित बच्ची के माता-पिता की पहचान सार्वजनिक कर दे. हाईकोर्ट उनसे जवाब तलब कर ले तो उस दल के नेताओं से कितनी संवेदना की उम्मीद की जा सकती है.More Related News