
कैसा होगा इस बार का सफर-ए-हज, क्या क्या होंगे इंतज़ामात, सऊदी हुकूमत ने बाताया
Zee News
सऊदी हुकूमत में वज़ीरे माजिद अल-क़साबी ने इस मौके पर कहा कि मुल्क के नेता और यहां (मक्का और मदीना) की अवाम हाजियों के इसतक्बाल के लिए तैयार हैं.
जेद्दाह: सऊदी हुकूमत की जानिब से गुरुवार को आने वाले दिनों में होने सफर-ए-हज के लिए ऑपरेशन प्लान जारी कर दी है. सऊदी हुकूमत में वज़ीरे माजिद अल-क़साबी ने इस मौके पर कहा कि मुल्क के नेता और यहां (मक्का और मदीना) की अवाम हाजियों के इसतक्बाल के लिए तैयार हैं. वज़ीरे माजिद अल-क़साबी ने कहा कि हुकूमत ने सफर-ए-हज के सिलसिले में तमाम इलाके के लागों को तैयार रहने के लिए कहा है. उन्हों कहा कि जह के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त और सेहत से जुड़ी खिदमात के लिए तमाम इंतज़मात किए जा रहे हैं.More Related News