
कैब ड्राइवर के अलावा कइयों को पीट चुकी है 'थप्पड़बाज' लड़की, बोली- कंट्रोल में थी वरना 25 तमाचे और मारती
Zee News
प्रियदर्शनी ने कहा कि कैब वाले को तो बहुत हाथ कंट्रोल करके मारा था. इससे पहले और भी लोगों की पिटाई कर चुकी हूं.
लखनऊ: बीते दिनों राजधानी लखनऊ में एक कैब ड्राइवर की पिटाई करने का मामला अभी भी गर्म है. कैब ड्राइवर की पिटाई करने के बाद चर्चा में आई प्रियदर्शनी यादव ने एक न्यूज चैनल से बाचचीत की. इस दौरान उसने और भी कई ऐसी घटनाओं के बारे में बताया जहां वो लोगों की पिटाई कर चुकी. हालांकि, वो मामले कभी बाहर नहीं आ सके, लेकिन आज प्रियदर्शनी ने खुद ही इन घटनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि वो इससे पहले भी कई लोगों को पीट चुकी हैं. हाथ कंट्रोल में था वरना 25 तमाचे मारती टीवी चैनल से बाचतीत के दौरान बताया कि एक बार उसने एक बाइकर की बहुत पिटाई की थी. प्रियदर्शनी ने कहा कि कैब वाले को तो मैंने बहुत हाथ कंट्रोल करके मारा. वो तो अच्छा हुआ कि आर्मी वाले भी अवध चौराहे पर आ गए थे, इसलिए मामला रुक गया. वरना उसे 22 की जगह 25 तमाचे मारती. युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कैब ड्राइवर ने मुझे बाद में मारा, मेरी मॉब लिंचिंग की है.More Related News