
कैप्टन ने दिया बड़ा बयान, कहा- अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा, BJP को लेकर कही बड़ी बात
Zee News
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने होम मिनिस्टर अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की. जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
नई दिल्ली: पंजाब की सियासत में पिछले दिनों से हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. पहला कांग्रेस आला कमान के ज़रिए कैप्टन से इस्तीफा मांगना और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के ज़रिए खुद इस्तीफा देने के बाद हालात और भी नाजुक होते जा रहे हैं. अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो अब कांग्रेस में नहीं रहेंगे.
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने होम मिनिस्टर अमित शाह और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की. जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. लेकिन कैप्टन ने एक बयान देकर इन सब बातों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. उन्होंने अपने बयान में बेशक कांग्रेस में ना रहने की बात कही है लेकिन उन्होंने अभी भाजपा में जाने की बात भी नहीं कही है.