
केरल में COVID-19 को लेकर स्थिति गंभीर, केंद्रीय मंत्री ने कहा राज्य की 'लापरवाही' बनी कारण
Zee News
कोविड को लेकर केरल (Kerala) में स्थिति बहुत खराब होती जा रही है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है.
नई दिल्ली: केरल (Kerala) में 3 महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर COVID-19 के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज होने के एक दिन बाद केंद्रीय विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (V Muraleedharan) ने गुरुवार को केरल सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण ही ऐसे हालात पैदा हुए हैं. केरल सरकार की लापरवाही के चलते राज्य में COVID-19 मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है और मामलों के पॉजिटिव आने की दर बढ़ी है. मंत्री ने कहा, 'राज्य बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. केरल में स्थिति गंभीर है और सरकार संक्रमण रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करने की बजाय राजनीतिक उद्देश्यों के लिए महामारी का इस्तेमाल कर रही है. यहां का होम क्वांरटीन बुरी तरह विफल रहा है. ICMR द्वारा बताए गए परीक्षणों की तुलना में राज्य में बहुत कम टेस्ट हो रहे हैं. राज्य सरकार को कोविड को रोकने के लिए ज्यादा ध्यान देना चाहिए.More Related News