
केरल, गोवा और दिल्ली सहित कई राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन, लिए गए बड़े फैसले
Zee News
केरल, मणिपुर, दिल्ली, गोवा और केरल सहित कई राज्यों में लॉकडाउन को लेकर बड़े फैसले किए गए हैं.
नई दिल्ली: केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है. वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश ने पाबंदियों में कुछ ढील देने का फैसला किया है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में पाबंदी को नौ जून तक बढ़ाने की घोषणा की जबकि पुडुचेरी सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन को सात जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. तमिलनाडु लॉकडाउन को पहले ही सात जून तक बढ़ा चुका है.More Related News