
केरल के कोच्चि बंदरगाह पर महामारी के बाद पहुंचा पहला क्रूज़, सैलानियों ने समुद्र की लहरों का उठाआ लुत्फ
Zee News
लक्षद्वीप जाने वाले क्रूज़ लाइनर में 1200 मुसाफिर सवार थे. यह कोच्चि में कुछ देर के लिए रुका था जिसके बाद 300 मुसारिफ तट पर स्थलों को देखने के वास्ते इससे उतर गए.
कोच्चि: केरल में कोच्चि बंदरगाह पर नवनिर्मित क्रूज़ टर्मिनल पर बुधवार को पहला लग्ज़री क्रूज़ लाइनर 'एमवी एम्प्रेस' मुंबई से पहुंचा. इसी के साथ केरल में महामारी के बाद मुल्की सियाहत को प्रोत्साहित करने की शुरुआत हो गई है.
लक्षद्वीप जाने वाले क्रूज़ लाइनर में 1200 मुसाफिर सवार थे. यह कोच्चि में कुछ देर के लिए रुका था जिसके बाद 300 मुसारिफ तट पर स्थलों को देखने के वास्ते इससे उतर गए.
More Related News