![केरल कांग्रेस में बवाल, महिला नेता ने लगाया 'कास्टिंग काउच' का आरोप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/01/3188692-kerala-congress.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
केरल कांग्रेस में बवाल, महिला नेता ने लगाया 'कास्टिंग काउच' का आरोप
Zee News
कांग्रेस नेता सिमी रोसेबेल जॉन ने कहा कि उनके पास प्रूफ है और वो सही वक्त आने पर इसे सार्वजनिक करेंगी.
नई दिल्ली. केरल कांग्रस में एक महिला नेता के आरोपों की वजह से राजनीतिक भूचाल आता दिख रहा है. कांग्रेसी नेता सिमी रोसेबेल जॉन ने आरोप लगाया है कि केरल कांग्रेस के भीतर फिल्म इंडस्ट्री के 'कास्टिंग काउ' की तरह हालात हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता का बयान ऐसे वक्त में आया है जब मलयालम फिल्म इंडिस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन प्रताड़ना के आरोपों को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने तहलका मचाया हुआ है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.