
केरल-कर्नाटक-गोवा में भयंकर तबाही मचाने के बाद Gujarat की ओर बढ़ रहा Cyclone Tauktae, अब तक 6 की मौत
Zee News
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मनसुख मंडाविया ने भी आज उद्योग जगत के नेताओं के साथ चक्रवाती तूफान तौकते के संभावित प्रभाव और उसी का सामना करने की तैयारी के बारे में बातचीत की. उन्होने कहा कि बिजली पर प्रमुख फोकस करना होगा, क्योंकि सुरक्षा कारणों से इसे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ता है.
नई दिल्ली: केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात तौकते (Cyclone Tauktae) उत्तर में गुजरात (Gujarat) की ओर बढ़ गया. चक्रवात के चलते तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं, जिसके कारण हुई घटनाओं की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों घरों का नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे एवं पेड़ उखड़ गए तथा लोगों को घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते अगले 24 घंटे में और तीव्र हो सकता है. इसके सोमवार शाम तक गुजरात के तट पर पहुंचने की संभावना है. IMD के मुताबिक, चक्रवात मंगलवार तड़के तक पोरबंदर और भावनगर जिले में महुवा के बीच राज्य के तट को पार सकता है. ज्ञात हो की गुजरात में निचले तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की 54 टीमों को तैनात किया गया है.More Related News