
केरल और कर्नाटक में लॉकडाउन के दरमियान ईद उल फितर, घरों पर अदा की गई नमाज़
Zee News
Eid Al Fitr 2021: केरल और कर्नाटक में Corona वबा के सबब लॉकडाउन लगा हुआ है, इसलिए वहां इज्तिमा से परहेज़ करते हुए घरों पर ईद की नमाज़ अदा की गई.
बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम: मुल्क के ज्यादातर हिस्से में जहां जुमा के रोज़ ईद मनाई जाएगी, वहीं केरल और कर्नाटक में आज ही ईद मनाई जा रही है. केरल में लॉकडाउन लगा हुआ है और लोग घरों में ही नमाज़ अदा कर रहे हैं उधर कर्नाटक में भी लॉकडाउन की वजह से घरों पर ही नमज़ अदा की जा रही है. कर्नाटक में 24 मई तक लॉकडाउन नाफिज़ है, इसलिए मेंगलोर से रुक्ने असेंबली UT कादिर ने भी अपने घर पर ही नमज़ अदा की.More Related News