
केरलः कन्वेंशन सेंटर में धमाके में एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल; दो दिन पहले ही ऑनलाइन रैली से जुड़ा था हमास आतंकी
Zee News
केरल के कलामासेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया.
नई दिल्लीः केरल के कलामासेरी में ईसाई समुदाय के एक सम्मेलन केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की और स्थिति का जायजा लिया. | Kerala: It was an accident. We all rushed out. That's all what we know. And we all rushed out. Got everybody to safety. That's all we can say is this now. We're going to meet the officers so we'll know what the situation is..," says Saju, committee member