
केन्द्र का अदालत में जवाब- मुस्लिम समझकर दफनाए गए हिंदु व्यक्ति की लाश भारत लाई जाएगी
Zee News
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने अदालत को यह भी बताया कि जेद्दाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शव को वापस भेजने के लिये सऊदी की एक अदालत में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार (The Government of India) ने गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) को बताया कि सऊदी अरब की सरकार (Saudi Arabia Government) ने वहां मुस्लिम समझकर दफनाए गए हिंदू व्यक्ति की कब्र का पता लगा लिया है और उसके शव को वापस भारत भेजने पर विचार किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने अदालत को यह भी बताया कि जेद्दाह में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शव को वापस भेजने के लिये सऊदी की एक अदालत में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया गया है कि जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों द्वारा मृतक के मृत्यु प्रमाण पत्र में उसका धर्म गलत लिखा होने की वजह से हिंदू व्यक्ति के शव को गलती से मुस्लिम रिवाजों के अनुसार दफना दिया गया.More Related News