
केन्द्रीय मंत्री पारस मुख्यमंत्री नीतीश से मिले, सीएम के सामने कर दी ये बड़ी मांग
Zee News
Bihar News: केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को लेकर चर्चा की.
Patna: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा पारस गुट) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक बात हुई. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पारस की मुख्यमंत्री से यह पहली मुलाकात है. केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पारस ने मुख्यमंत्री से राज्य में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को लेकर चर्चा की. मंत्री ने मुख्यमंत्री से पटना में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का कार्यालय नहीं होने की बात कहते हुए उनसे कार्यालय का भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इस मौके पर मंत्री के साथ सासंद प्रिंस राज, चंदन सिंह एवं कृष्ण राज भी थे.More Related News