
केजरीवाल सरकार के फैसले से हाईकोर्ट नाराज, कहा-आपके फैसले से न्यायपालिका की छवि हुई खराब
Zee News
अशोक होटल में दिल्ली हाईकोर्ट के जजों और परिवार के लोगों के लिए कोविड सेंटर बनाए जाने के दिल्ली सरकार के फैसले पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जवाब दाखिल करने को कहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के जजों व उनके परिजनों के लिए अशोका होटल में 100 कमरे कोविड केयर सेंटर में बदले जाने पर हाईकोर्ट ने हैरानी जताई है. मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स आने के बाद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपके इस फैसले से लोगों के सामने न्यायपालिका की गलत छवि बनी. कोर्ट ने कहा, लोगों के लिए ऑक्सीजन नहीं है और आप हमारे लिए होटल में 100 कमरे मुहैया करा रहे हैं. कोर्ट ने साफ किया कि उसके तरफ से इसके लिए आग्रह नहीं किया गया था.'More Related News