
केजरीवाल बोले, सिंगापुर में कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए खतरनाक, बंद हो हवाई सेवाएं
Zee News
सीएम अरविंद केजरीवला ने एक ट्वीट कर कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता पर काम हो
नई दिल्लीः देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली का भी बुरा हाल है. कोरोना की ये दूसरी लहर है और कई जानकार देश में तीसरी लहर के खतरे को लेकर भी आशंकाएं जता रहे हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर से आने-जाने वाले विमान तुरंत बंद की जाएं. उन्होंने सिंगापुर से आए कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। बच्चों की वैक्सीन पर हो काम सीएम अरविंद केजरीवला ने एक ट्वीट कर कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता पर काम हो.More Related News