
केजरीवाल ने सिसोदिया के बाद कैलाश गहलोत पर जताया भरोसा, जानें किसे कौन सा मंत्रालय मिला
Zee News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी कैबिनेट में दो नए मंत्री शामिल नहीं करने जा रहे हैं. मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद उनके सभी 18 विभाग दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में बड़ी फेरबदल हुई है. सिसोदिया के सभी 18 विभाग को दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद के बीच बांट दिए गए हैं. मनोज तिवारी ने सिसोदिया और जैन के इस्तीफे को भाजपा की नैतिक जीत बताते हुए पार्टी नैतिकता के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी इस्तीफा देने की मांग की है. . और के काम ने दिल्ली ही नहीं देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया
किसे मिला कौन सा मंत्रालय? सूत्रों के हवाले से ये दावा किया जा रहा है कि फिलहाल मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट में नए मंत्री शामिल नहीं करने जा रहे हैं. हालांकि दो नए चेहरे को कैबिनेट में शामिल करने का प्लान है. वहीं मनीष सिसोदिया के सभी 18 विभाग को कैलाश गहलोत व राजकुमार आनंद के बीच बांट दिया गया है. दोनों ही दिल्ली सरकार में मंत्री हैं.