
केजरीवाल ने जोड़े पीएम मोदी के सामने हाथ, जानें क्यों कहा-कल हम दोनों नहीं रहेंगे
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़ कर विनती है, सरकारें आती जाती रहेंगी, कल हम दोनों नहीं रहेंगे, हम जरूरी नहीं और न ही कोई पार्टी जरूरी है, सिर्फ देश रहेगा. अगर हम चुनाव आयोग पर दबाब बनाकर चुनाव टालते हैं इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है, इससे देश कमजोर होता है.
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा को टाले जाने के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि, केंद्र चिट्ठी लिख कर चुनाव टलवाये यह ठीक नहीं और चुनाव आयोग केंद्र के सामने झुक जाए, यह भी ठीक नहीं है.
क्या की पीएम से अपील इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़ कर विनती है, सरकारें आती जाती रहेंगी, कल हम दोनों नहीं रहेंगे, हम जरूरी नहीं और न ही कोई पार्टी जरूरी है, सिर्फ देश रहेगा. अगर हम चुनाव आयोग पर दबाब बनाकर चुनाव टालते हैं इससे चुनाव आयोग कमजोर होता है, इससे देश कमजोर होता है. हमें मिलकर देश की रक्षा करनी है किसी भी हालत में हमें संस्थानों को कमजोर नहीं होने देना है. चुनाव मत टालें यदि ऐसा होगा तो यह जनतंत्र के लिए खतरा होगा. आज निगम चुनाव में ऐसा हो रहा है. कल लोकसभव चुनाव से पहले पार्लियामेंट्री सिस्टम के खिलाफ आवाजें उठेंगी तो क्या चुनाव को टाला जाएगा ? वहीं कोई विधानसभा चुनाव में कहे कि हम दो राज्यों को मिलाना चाहते है तो क्या चुनाव टालें जाएंगे ? क्या जनतंत्र के अंदर ऐसे चुनाव टाले जा सकते हैं ?