
केजरीवाल की केंद्र से अपील- रद्द हों बोर्ड परीक्षाएं, स्थगित न होने पर हो जाएगा बुरा हाल
Zee News
उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"दिल्ली में छह लाख बच्चे सीबीएसई की परीक्षा देने वाले हैं. लगभग एक लाख शिक्षक इसमें हिस्सा लेंगे.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा समेत वैकल्पिक तरीके अपनाने की मांग की.राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आए जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह अपील की. केजरीवाल का कहना है कि परीक्षा कराने से बड़े पैमाने पर वायरस का प्रसार हो सकता है. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र संक्रमण के प्रमुख "हॉटस्पॉट" हो सकते हैं.More Related News