
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के इन आठ बड़े होटलों को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया
Zee News
राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) में ‘द अशोक’ और उसके नजदीक वाके सम्राट होटल समेत आईटीडीसी की आठ संपत्तियों को शामिल किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एनएमपी जारी किया.
नई दिल्लीः देश की राजधानी के पांच सितारा होटल ‘द अशोक’ को सरकार ने निजी कंपनियों को पट्टे पर देने का मंसूबा बनाया है. सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों का पूरी क्षमता के इस्तेमाल करने की महत्वकांक्षी मौद्रिकरण योजना के तहत यह कदम उठाया जा रहा है. बुनियादी ढांचे के वित्त पोषण के लिए सार्वजनिक संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने की रूपरेखा राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) में ‘द अशोक’ और उसके नजदीक वाके सम्राट होटल समेत आईटीडीसी की आठ संपत्तियों को शामिल किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एनएमपी जारी किया. भारतीय पर्यटन विकास निगम लि. के अंदर आने वाले होटल पर्यटन मंत्रालय के अधीन आने वाला भारतीय पर्यटन विकास निगम लि. (आईटीडीसी) सार्वजनिक उपक्रम है. यह देश में विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों के लिए होटल, रेस्तरां का परिचालन करने के साथ परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराता है. आईटीडीसी की संपत्ति में अशोक समूह के तहत चार होटल, चार संयुक्त उद्यम होटल, यात्रा और पर्यटन बुनियादी ढांचे का हिस्सा सात परिवहन इकाइयां, बंदरगाहों पर 14 शुल्क मुक्त दुकानें, एक ध्वनि और प्रकाश प्रदर्शन और चार खानपान केंद्र शामिल हैं.More Related News