
केंद्र सरकार ने कहा, NIC की ईमेल प्रणाली पर नहीं हुआ साइबर हमला
Zee News
भारत सरकार ने एनआईसी की ईमेल सिस्टम पर साईबर हमले की खबरों का खंडन किया है.
नई दिल्ली: सरकार ने रविवार को कहा कि उसकी ईमेल प्रणाली पर कोई साइबर हमला नहीं हुआ है जिसका नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) रखरखाव करता है. इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इस तरह की एक खबर को खारिज करते हुए कहा गया कि ईमेल प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित है. खबर में दावा किया गया था कि एयर इंडिया, बिग बास्केट और डोमिनोज जैसे संगठनों के डेटा में सेंध लगने से एनआईसी के ईमेल खाते और पासवर्ड हैकर के पास चले गए हैं. विज्ञप्ति में कहा गया, इसे देखते हुए यह साफ करना जरूरी है कि भारत सरकार की उस ईमेल प्रणाली पर कोई साइबर हमला नहीं हुआ जिसका एनआईसी रखरखाव करता है. ईमेल प्रणाली पूरी तरह से सुरक्षित है.More Related News