![केंद्र ने दिल्ली हुकूमत की इस 'ड्रीम स्कीम' पर लगाई रोक, AAP ने लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/840237-rationscheme.jpg)
केंद्र ने दिल्ली हुकूमत की इस 'ड्रीम स्कीम' पर लगाई रोक, AAP ने लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम
Zee News
मरकज़ी हुकूमत ने केज़रीवाल हुकूमत की घर घर राशन स्कीम पर रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत (Centre Govt) ने दिल्ली हुकूमत (Delhi Govt) की ड्रीम स्कीम 'घर घर राशन योजना' (Ghar Ghar Ration Scheme) पर रोक लगा दी है. मरकज़ी हुकूमत का कहना है कि इस स्कीम को बनाने से पहले उसकी अप्रूवल नहीं ली गई थी. इसलिए इसे रोक दिया गया है. प्रधानमंत्री जी, गौरतलब है कि 'घर घर राशन योजना' (Ghar Ghar Ration Scheme) दिल्ली में राशन को हर घर तक पहुंचाने के लिए बनाई गई थी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 72 लाख लोगों को उनके घर पर राशन पहुंचाने के लिए योजना बनाई थी. एक हफ्ते बाद इस स्कीम को लागू होना था. रिपोर्ट के मुताबिक, मरकज़ी हुकूमत ने कहा है कि इस स्कीम के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं गई, इसलिए इसपर रोक लगाई गई है. योजना पर रोक लगाए जाने को लेकर दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल कल (रविवार) सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आखिर आपकी 'राशन माफिया' के साथ ऐसी क्या सांठ-गांठ है? जो आपने केजरीवाल सरकार की 'घर घर राशन योजना' पर रोक लगा दी है?![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.