
केंद्र ने दिल्ली हुकूमत की इस 'ड्रीम स्कीम' पर लगाई रोक, AAP ने लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम
Zee News
मरकज़ी हुकूमत ने केज़रीवाल हुकूमत की घर घर राशन स्कीम पर रोक लगा दी है.
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत (Centre Govt) ने दिल्ली हुकूमत (Delhi Govt) की ड्रीम स्कीम 'घर घर राशन योजना' (Ghar Ghar Ration Scheme) पर रोक लगा दी है. मरकज़ी हुकूमत का कहना है कि इस स्कीम को बनाने से पहले उसकी अप्रूवल नहीं ली गई थी. इसलिए इसे रोक दिया गया है. प्रधानमंत्री जी, गौरतलब है कि 'घर घर राशन योजना' (Ghar Ghar Ration Scheme) दिल्ली में राशन को हर घर तक पहुंचाने के लिए बनाई गई थी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने 72 लाख लोगों को उनके घर पर राशन पहुंचाने के लिए योजना बनाई थी. एक हफ्ते बाद इस स्कीम को लागू होना था. रिपोर्ट के मुताबिक, मरकज़ी हुकूमत ने कहा है कि इस स्कीम के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी नहीं गई, इसलिए इसपर रोक लगाई गई है. योजना पर रोक लगाए जाने को लेकर दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल कल (रविवार) सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आखिर आपकी 'राशन माफिया' के साथ ऐसी क्या सांठ-गांठ है? जो आपने केजरीवाल सरकार की 'घर घर राशन योजना' पर रोक लगा दी है?More Related News