
केंद्र ने की सीजेआई SA Bobde से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने की अपील
Zee News
सीजेआई जस्टिस एस ए बोबडे (CJI Justice SA Bobde) के बाद जस्टिस एन वी रमण (Justice NV Ramana) सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. जस्टिस रमण का सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर कार्यकाल 26 अगस्त 2022 तक है.
नई दिल्ली: चीफ जस्टिस एस ए बोबडे (CJI SA Bobde) के रिटायरमेंट होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने नये सीजेआई की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस सिलसिले में सीजेआई से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा गया है. कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे जस्टिस बोबडे को पत्र लिख कर नये चीफ जस्टिस के नाम की सिफारिश करने की अपील की है. शनिवार को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) के सदस्यों की नियुक्ति के लिए मानक प्रक्रिया के तहत, ‘प्रधान न्यायाधीश के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जस्टिस की नियुक्ति होनी चाहिए, जो इस पद के लिए उपयुक्त माने जाएं.’ चीफ जस्टिस की नियुक्ति की इस प्रक्रिया के तहत नाम की सिफारिश मिलने के बाद कानून मंत्री (Law Minister) उसे प्रधानमंत्री (Prime Minister) के सामने रखते हैं, जो देश के राष्ट्रपति को इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के विषय में सलाह देते हैं.More Related News