
केंद्र ने इस तारीख को बुलाया संसद का विशेष सत्र, जानिए क्यों खास है ये मीटिंग
Zee News
खास बात यह है कि कांग्रेस और कई प्रमुख विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करवाने पर 28 मई को कार्यक्रम का बहिष्कार किया था.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का एक विशेष सत्र बुलाएगी. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नए संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित कर सकती हैं. दरअसल, 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति मौजूद नहीं थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. अब, नए परिसर में राष्ट्रपति के दोनों सदनों को संबोधित करने की संभावना है.
More Related News