
केंद्र की Twiiter को आखिरी चेतावनी, नए IT नियम लागू करें; वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें
Zee News
केंद्र सरकार के मंत्रालय की ओर से ट्विटर (Twitter) को जारी फाइनल नोटिस में कहा गया है कि उसे सद्भावना के तहत एक मौका दिया जा रहा है.
नई दिल्ली: नए आईटी नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध दिख रही है. इसी सिलसिले में लंबे समय से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर (Twitter) के साथ जारी विवाद के बीच इस बार केंद्र सरकार ने इस कंपनी को आखिरी चेतावनी दी है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद की अगुवाई में मंत्रालय के अहम अधिकारियों की बैठक में अहम चर्चा होने के बाद ट्विटर को ये चेतावनी जारी की गई. केंद्र सरकार के मंत्रालय की ओर से जारी फाइनल नोटिस में कहा गया है कि नए आईटी नियमों के अनुपालन में विफल रहने पर ट्विटर आईटी कानून के तहत दायित्व से छूट गंवा देगी. यानी सरकार ने साफ संकेत दिए हैं कि अगर उसे भारत में रहना है तो उसे देस के नियम कायदे कानून मानने ही पड़ेंगे. साफ ही कि इसी मकसद से सरकार ने ट्विटर इंडिया (Twitter India) को नए IT नियमों का पालन करने के लिए फाइनल नोटिस जारी किया है.More Related News