
केंद्रीय मंत्री राणे के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, CM ठाकरे को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
Zee News
हालांकि इससे पहले राणे ने एक बयान में कहा था कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया. मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, मुझे ही पता नहीं.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिया गया बयान उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है. इस मामले में उनके खिलाफ नासिक में FIR दर्ज की गई है. अब खबर मिल रही है कि नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे की तत्काल गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया है. "मैं कोई आम आदमी नहीं केंद्रीय मंत्री हूं" हालांकि इससे पहले राणे ने एक बयान में कहा था कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया. मेरे खिलाफ केस दर्ज हुआ है, मुझे ही पता नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे खिलाफ आदेश निकालने वाले वो कोई राष्ट्रपति हैं क्या? केंद्रीय मंत्री हूं. राणे ने कहा कि इस पूरे मामले में मेरी बदनामी हुई है उलटा मैं केस दर्ज करवाऊंगा.More Related News