
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बदला अपना यूजरनेम तो ट्विटर ने कुछ वक़्त के लिए हटा दिया उनका ‘ब्लू बैज’
Zee News
नई दिल्लीः इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को ट्विटर पर अपना यूजरनेम बदलने के बाद कुछ वक्फे के लिए हैंडल को वेरिफाय करने वाला ‘ब्लू बैज’ खो दिया. उन्होंने अपने यूजरनेम को @rajeev_mp से बदलकर @Rajiv_GoI किया, जिसके बाद ब्लू बैज हट गया.
नई दिल्लीः इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोमवार को ट्विटर पर अपना यूजरनेम बदलने के बाद कुछ वक्फे के लिए हैंडल को वेरिफाय करने वाला ‘ब्लू बैज’ खो दिया. उन्होंने अपने यूजरनेम को @rajeev_mp से बदलकर @Rajiv_GoI किया, जिसके बाद ब्लू बैज हट गया. हालांकि कुछ घंटों बाद ब्लू बैज फिर ले लगा दिया गया है. यह वाकया ऐसे वक्त में हुआ, जब ट्विटर नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर सरकार के साथ टकराव की हालत में है. ब्लू बैज को थोड़े समय के लिए हटाने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने आलोचना की. ट्विटर ने दी सफाई गौरतलब है कि चंद्रशेखर ने पिछले सप्ताह आईटी मंत्रालय के राज्यमंत्री के रूप में अपना ओहदा संभाला था. ट्विटर की वेरिफिकेशन पाॅलिसी के मुताबिक अगर कोई खाताधारक यूजरनेम बदलता है, तो ट्विटर उस खाते से ब्लू बैज को आॅटोमेटिक तौर पर हटा सकता है. इस बारे में ट्विटर ने कहा है कि वह मंत्री के कार्यालय के संपर्क में है और ब्लू बैज को बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रहा है. ट्विटर के इस कदम से इसलिए भी लोगों की नजर तुरंत इसपर चली गई क्योंकि आजकल भारत के नए आईटी नियमों का पालन न करने को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच टकराव के हालात चल रहे हैं. इससे पहले साबिेक आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और ट्विटर के बीच भी काफी खींचतान देखा जा चुका है.More Related News