
केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी को बताया चन्द्रगुप्त, बोले-ब्राह्मण बीजेपी के साथ
Zee News
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं एक संस्कार है.
नई दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को चन्द्रगुप्त बताते हुए कहा है कि ब्राह्मण बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डोरे डालने के बावजूद ब्राह्मण समाज के लोग सपा और बसपा के किसी बहकावे में नहीं आने वाले. संसद भवन में दी प्रतिक्रिया संसद भवन परिसर में गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश में विपक्ष की ओर से शुरू हुई ब्राह्मण राजनीति पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ब्राह्मण जाति नहीं एक संस्कार है. ब्राह्मण राष्ट्र भाव से जागृत होकर लोक मंगल के लिए कार्य करता है. ब्राह्मण संस्कृति का प्रतीक है. सपा-बसपा ने ब्राह्मणों को क्या दिया? वे ब्राह्मणों को छलने और ठगने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ब्राह्मण बहकावे में नहीं आने वाले.More Related News