
केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ को बताया पिछड़ा राज्य, लेकिन घाव देकर मरहम भी लगाया
Zee News
केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने छत्तीसगढ़ को सबसे पिछड़ा कहा. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ को सबसे कम प्रगति करने वालों राज्यों में आता है. यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है.
रायपुर: केंद्रीय मंत्री (Central Minister) ने छत्तीसगढ़ को सबसे पिछड़ा कहा. साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ को सबसे कम प्रगति करने वालों राज्यों में आता है. यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है. यह बात मोदी सरकार में जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कही. हालांकि उन्होंने भूपेश सरकार की कई योजनाओं की तारीफ भी की. दरअसल, केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की प्रगति की समीक्षा करने रायपुर पहुंचे थे. मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के सामान्य लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने अनेक योजनाएं लागू हुई हैं. सरकार का ये उद्देश्य है कि हर घर तक शौचालय, हर गांव तक पानी पहुंचे. हम शत-प्रतिशत लोगों तक हितकारी लाभ देने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं. इस नए गवर्नेंस मॉडल के साथ जो काम किया गया है उसका परिणाम देश ही नहीं पूरी दुनिया ने देखा है.More Related News