
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे गिरफ्तार, सीएम उद्धव पर दिया था विवादित बयान
Zee News
राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं और इसी संदर्भ में मंत्री ने यह विवादित बयान दिया.
मुंबईः केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी कथित बयान से खुद को अलग कर लिया,. लेकिन साथ ही कहा कि वह मंत्री के बयान पर खेद प्रकट नहीं करेंगे. वहीं, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा उनके बयान का समर्थन नहीं करती लेकिन जिस तरह उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, पार्टी 100 फीसदी उनके साथ खड़ी है. | Maharashtra: Verbal spat erupts between supporters of Union Minister Narayan Rane and police in Ratnagiri राणे हुए गिरफ्तार राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं और इसी संदर्भ में मंत्री ने यह विवादित बयान दिया. बयान के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद नासिक के पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने राणे की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा राणे के बयान का समर्थन नहीं करती, लेकिन केन्द्रीय मंत्री को जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है, ‘‘पार्टी उनके साथ पूरी तरह खड़ी है.’’ Visuals from Sangameshwar Police StationMore Related News