
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के डांस का वीडियो वायरल, PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कही ये बात
Zee News
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी यात्रा के दौरान जब हम विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए सुंदर काजलंग गांव गए. जब भी मेहमान इन लोगों के गांव आते हैं तो यह सजोलंग डांस लोगों का पारंपरिक मनोरंजन होता है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अरुणाचल प्रदेश की जीवंत संस्कृति की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) एक अच्छे डांसर हैं. पीएम मोदी ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू के सजोलंग लोगों के कजालंग गांव के दौरे के बारे में ट्वीट को टैग किया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के हर समुदाय के मूल लोक गीतों और नृत्यों को रेखांकित किया गया है. Our Law Minister is also a decent dancer!
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'हमारे कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी एक अच्छे डांसर हैं. अरुणाचल प्रदेश की जीवंत और गौरवशाली संस्कृति को देखकर अच्छा लगा.' इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री ने बुधवार रात विवेकानंद केंद्र विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए काजलंग गांव के अपने दौरे का वीडियो साझा किया था.