
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर आरसीपी सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा-CM नीतीश...
Zee News
जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लिया था. इसका खुलासा खुद आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने किया है. उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुआ, तो मीडिया में तमाम तरह की खबरें आ रही थीं.
Patna: जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने लिया था. इसका खुलासा खुद आरसीपी सिंह (Rcp Singh) ने किया है. उन्होंने कहा कि जब मैं केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुआ, तो मीडिया में तमाम तरह की खबरें आ रही थीं. कोई कह रहा था कि बारात लेकर गये थे, खुद ही दूल्हा बन गये, लेकिन इस सबमें कोई सच्चाई नहीं है. हमने पिछले 23 साल में कोई भी काम अपने नेता से बात किये बिना नहीं लिया है. बिना उनकी इजाजत के मैंने कोई काम अब तक नहीं किया है, तो क्या केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का फैसला ले सकता हूं?More Related News