![केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा से टीएमसी में गए मुकुल रॉय की वापस ली “जेड” क्लास की सिक्यूरिटी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/17/849846-mukul-roy.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भाजपा से टीएमसी में गए मुकुल रॉय की वापस ली “जेड” क्लास की सिक्यूरिटी
Zee News
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 67 वर्षीय रॉय की सुरक्षा में तैनात जवानों को वापस बुलाने का हुक्म दिया है। अब रॉय और उनके बेटे को राज्य पुलिस सुरक्षा मुहैया कर रही है.
नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी के कुछ दिनों बाद साबिक भाजपा नेता मुकुल रॉय ने केंद्र से उनकी वीआईपी सुरक्षा हटाने की थी जिसे जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कबूल कर लिया है. मंत्रालय ने जुमेरात को इसकी जानकारी दी है. अफसरान ने बताया कि रॉय को फराहम ‘जेड’ क्साल की वीआईपी सिक्यूरिटी उनसे वापस ले ली गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 67 वर्षीय रॉय की सुरक्षा में तैनात जवानों को वापस बुलाने का हुक्म दिया है. अब रॉय और उनके बेटे को राज्य पुलिस सुरक्षा मुहैया कर रही है. Security of TMC leader Mukul Roy has been withdrawn by Ministry of Home Affairs (MHA), order has been issued: Govt Sources (File photo)![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.