
कृषि कानून वापसी: इन 5 कारणों के चलते मोदी सरकार ने कदम पीछे खींचे
Zee News
यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल चुनाव हैं, लेकिन किसान आंदोलन के चलते भाजपा को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी.
नई दिल्ली: तीन कृषि कानून वापसी के फैसले को सभी विपक्षी पार्टियां और किसान संगठन अपनी जीत बताने में लगे हैं. वहीं भाजपा और समर्थक दल इसे बड़े दिल वाला और देशहित में लिया फैसला बता रहे हैं. पर इस फैसले के कारण कुछ और ही हैं. आइये जानते हैं कि सरकार ने अपने कदम पीछे क्यों खींचे.
1. 2022 में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल चुनाव हैं, लेकिन किसान आंदोलन के चलते भाजपा को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही थी. भाजपा के नेताओं से लेकर कई सर्वे में ये रिपोर्ट सामने आ रही थी. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में भाजपा को नुकसान हो सकता था. लखीमपुर खीरी कांड के बाद मामला बिगड़ गया था.