
कृषि कानूनों को वापस कराना चाहते हैं आंदोलन कर रहे किसान? क्या है उनका असली मकसद
Zee News
Farmers Protest: दिल्ली की सीमाओं पर पिछले लगभग 8 महीनों से भारत सरकार के कृषि कानूनों का विरोध चल रहा है. लेकिन ये आंदोलन कभी हिंसा की वजह बनता है, तो कभी अपनी नकली संसद बना लेता है. इसलिए आज इस नकली संसद के नकली सांसदों से आपका परिचय कराना भी जरूरी है.
नई दिल्ली: हमारे देश में जब भी कोई व्यक्ति राजनीति में आता है तो उसका एक ही सपना होता है और एक ही तमन्ना होती है और वो है एक दिन सांसद बन कर भारत की संसद में पहुंचना. हमारे देश में राजनीति में आने का ये सबसे बड़ा इनाम माना जाता है कि आप MP बन कर एक दिन देश की संसद मे पहुंच जाएं, लेकिन लोक सभा का चुनाव जीतने के लिए वोटों की जरूरत होती है और वोटों के लिए मुद्दों की जरूरत होती है. मुद्दे कई बार असली होते हैं और कई बार नकली भी होते हैं. मुद्दे बनाने के लिए कई बार नकली धरने प्रदर्शन, नकली विरोध और नकली नारेबाजी ये सब करना पड़ता है और दिल्ली में भारत की संसद से दो किलोमीटर दूर किसानों की एक नकली संसद बनाई गई है, जिसमें ऐसे ही कुछ लोग नकली सांसद बन कर बैठे हुए हैं, जिनकी तमन्ना थी कि वो भी एक दिन देश की संसद में पहुंचें, लेकिन ऐसा हो न सका.More Related News