
कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान ICJ का फैसला माने: भारत
Zee News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान नेशनल असेम्बली द्वारा पारित समीक्षा एवं पुनर्विचार विधेयक 2020 से संबंधित खबरों को देखा है. यह विधेयक इस संबंध में पूर्व के अध्यादेश के संबंध में लाया गया था जिसमें खामियां रही हैं.’
नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव के मामले में दो साल पहले इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) के रवैये में कोई सुधार नहीं है. अब भारत ने इस पड़ोसी मुल्क को एक बार फिर लताड़ लगाई है. भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान से कहा कि वह मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के अपील के अधिकार संबंधी नेशनल असेम्बली द्वारा पारित विधेयक की खामियों को दूर करने के लिए समुचित कदम उठाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान नेशनल असेम्बली द्वारा पारित समीक्षा एवं पुनर्विचार विधेयक 2020 से संबंधित खबरों को देखा है. यह विधेयक इस संबंध में पूर्व के अध्यादेश के संबंध में लाया गया था जिसमें खामियां रही हैं.’More Related News