)
कुलगाम एनकाउंटर: सुरक्षाबलों ने 4 आंतकियों का किया सफाया, 1 जवान शहीद
Zee News
मुठभेड़ की इस घटना को अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इस वक्त अमरनाथ यात्रा जारी है. अमरनाथ मंदिर में पिछले सात दिनों में 1.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए हैं.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़े आंतकी हमले की साजिश को नाकाम किया है. कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सैन्य बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया. जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों द्वारा दक्षिण कश्मीर जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलाईं. वहीं, कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा-पुलिस और सुरक्षाबल कार्रवाई कर रहे हैं. अधिक ब्योरा बाद में साझा किया जाएगा. | Kulgam, Jammu and Kashmir: Encounter underway between terrorists and security forces in Frisal Chinnigam area of Kulgam district. Police and security forces are on the job: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time)