
कुरान के बाद अजान पर विवाद: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने DM को लिखा खत, की ये मांग
Zee News
प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने अपने खत में लिखा कि रोज सुबह साढ़े पांच बजे अजान की आवाज से उनकी नींद में खलल पड़ जाता है.
प्रयागराज: वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) के द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कुरान (Quran) की 26 आयतों को हटाने वाली याचिका पर घमासान अभी जारी है. इस बीच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad Univserity) की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने अजान को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि अजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है. इसको लेकर उन्होंने डीएम, कमिश्नर, आईजी और डीआजी को खत लिखा है.More Related News