
कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना के इन चार जवानों की हुई पहचान
Zee News
तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.
नई दिल्लीः तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले चार और जवानों की पहचान हो गई है. चारों जवान वायुसेना के हैं. इनकी पहचान जूनियर वॉरंट ऑफिसर प्रदीप, विंग कमांडर पीएस चौहान, जूनियर वॉरंट ऑफिसर राणा प्रताप दास और स्कॉवड्रन लीडर कुलदीप सिंह के रूप में हुई है.
13 लोगों की हो गई थी मौत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज इनके पार्थिव शरीर परिवार को सौंपे जाएंगे और अंतिम विदाई दी जाएगी. बता दें कि तमिलनाडु में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.
More Related News