
कुछ साल पहले तक UP में था जातिवाद और माफिया राज, 4 साल में बना देश का अग्रणी राज्य: नड्डा
Zee News
जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों और योगी सरकार की तुलना करते हुए कहा कि कुछ साल पहले तक यूपी जातिवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अनाचार और माफिया का अड्डा बना हुआ था. लेकिन पिछले 4 साल में यह देश का सबसे अग्रणी राज्य बन गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार से लखनऊ पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बैठक के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पर ज्यादा फोकस रखा. यूपी 4 साल में यह देश का सबसे अग्रणी राज्य बना जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों और योगी सरकार की तुलना करते हुए कहा कि कुछ साल पहले तक यूपी जातिवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अनाचार और माफिया का अड्डा बना हुआ था. लेकिन पिछले 4 साल में यह देश का सबसे अग्रणी राज्य बन गया है. राजनीति को अगर समझना हो तो नुकसान क्या हुआ था, जब तक यह पता न हो तो फायदे का पता नहीं चलता. अगर याद न हो कि अंधकार क्या होता है तो उजाले की कीमत पता नहीं होती है.More Related News